पंजाब में बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने सात जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वही आज सुबह से जालंधर में बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफ़ी राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 72 घंटे तक पंजाब में बारिश को लेकर अलर्ट जारी रहेगा। 25 अगस्त को पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर में यलो अलर्ट रहेगा। 26 अगस्त को भी ऐसे ही हालात बने रहेंगे। वहीं 27 अगस्त से मानसून कमजोर पड़ने की संभावना है।
जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे के पास पुल हुआ क्षतिग्रस्त
वही जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारी बारिश जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश से हालात खराब हो गए हैं। नदियां उफान पर हैं। इस बीच जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास सहार खाद नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। सहार खाद नदी पूरी तरह से उफान पर है। पानी के तेज बहाव के चलते पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।