जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक कार खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कठुआ के लखनपुर-बसंतपुर मार्ग पर आज एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।