तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता एस. कृष्णमूर्ति उर्फ माधवन बॉब का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे , उन्होंने चेन्नई के अडयार स्थित अपने आवास पर 2 अगस्त को अंतिम सांस ली।माधवन बॉब का जन्म 19 अक्टूबर 1953 को हुआ था और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक संगीतकार के रूप में की थी। बाद में उन्होंने अभिनय में कदम रखा और तमिल सिनेमा में सहायक भूमिकाओं में अपनी खास पहचान बनाई।

माधवन बॉब की प्रमुख फिल्में
उनके फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1984 में बालू महेंद्रा की फिल्म 'नींगल केट्टवई' से हुई, लेकिन उनकी पहली प्रमुख फिल्म 'वानमे एल्लई' थी। माधवन बॉब ने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें 'थेनाली' (डायमंड बाबू), 'पम्मल के. संबंदम', 'फ्रेंड्स' (मैनेजर सुंदरेश्वरन) और 'साथी लीलावती' जैसी फिल्में शामिल हैं। वह रजनीकांत, कमल हासन, अजित कुमार, सूर्या और विजय जैसे सितारों के साथ काम कर चुके हैं।