जालंधर में एक मशहूर कल्ब के कैशियर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। सुबह जब क्लब में लोगों ने आकाशदीप को गिरा देखा तब जाकर इस घटना का पता चला।
सीढ़ियों से गिरने से हुई मौत
कैशियर आकाशदीप की मौत कैसे हुई फिलहाल इसकी असली वजह सामने नहीं आई है। पर स्टाफ की तरफ से कहा जा रहा है कि सीढ़ियों से फिसलने के कारण आकाशदीप की मौत हुई है। उसके शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल रखवा दिया गया है।
पिछले साल ही ज्वाइन की थी नौकरी
बताया जा रहा है कि आकाश ने पिछले साल नवंब के महीने में ही क्लब को ज्वाइन किया था। वहीं पुलिस को इस घटना के बारे में बता दिया गया है।