ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान भारत तनाव के बीच आमिर खान की एक नई फिल्म आ रही है। जिसे लेकर अब बायकॉट की मांग उठ रही है । जिसका नाम है 'सितारे जमीन पर। इसका ट्रेलर 13 मई को रिलीज हो चुका है । जिसमें एक्टर दिव्यांग बच्चों की बास्केटबॉल टीम के कोच के रूप में नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर को देख इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है।
दो साल बाद कमबैक कर रहे है आमिर
बता दे कि इस फिल्म में लोगों को कई सारे इमोशनल एंगल देखने को मिलेगा । सितारे जमीन पर' पिछले साल 2024 में ही रिलीज होनी थी लेकिन कुछ कारणों से ये पोस्टपोन हो गई। आमिर खान, जो कि 'लाल सिंह चड्ढा' में आखिरी बार दिखाई दिए थे। वह अब इस मूवी से दो साल बाद कमबैक कर रहे हैं।
कुछ लोग बायकॉट की कर रहे मांग
आमिर खान की इस नई फिल्म के ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमें और बढ़ा दी है। लेकिन कुछ लोग इसका बायकॉट कर रहे हैं।एक यूजर ने फिल्म के पोस्ट पर क्रॉस का निशान लगाते हुए लिखा, 'बायकॉट सितारे जमीन पर क्योंकि बॉलीवुड के पास भारत के लिए समय नहीं है। वह अपने पाकिस्तानी फैंस को दुख नहीं पहुंचा सकते। इनके लिए कोई सहानुभूति नहीं है। किसी भी कलाकार और फिल्म को सपोर्ट नहीं करता।
इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा हमें उन लोगों के सिनेमा का समर्थन करना चाहिए, जो देश और उसके लोगों का सम्मान करते हैं। वही एक दूसरे यूजर ने लिखा देश पर इतना बड़ा आतंकी हमला हो गया और बॉलीवुड का एक भी एक्टर नहीं बोला जिसमें से अमीर खान भी है।