ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं क्लास के नतीजों का ऐलान कर दिया है। 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 94.32 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि लड़कों का रिजल्ट 88.08 रहा। पहले तीन स्थानों पर लड़कियों का कब्जा रहा है।

बरनाला की हरसीरत कौर ने 500 में से 500 नंबर लेकर टॉप किया है, तो वहीं 500 में से 498 नंबर लेकर फिरोजपुर की मनवीर कौर दूसरे नंबर रही हैं। मानसा की अर्श ने 500 में से 498 नंबर लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
स्टूडेंट्स pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं।