विदेश से आए दिन पंजाबी युवकों की मौत कि खबरे सामने आती रहती है, वहीं अब कनाडा से दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है। जहां एक पंजाबी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान बठिंडा के गांव दुन्नेवाला निवासी गगनदीप सिंह के रूप में हुई है।
25 साल का था मृतक
गगनदीप सिंह की उम्र 25 साल बताई जा रही है। जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्क परमिट पर कनाडा के ब्रैम्पटन में रह रहा था। गगनदीप सिंह अपने माता-पिता के इकलौता बेटा था। जो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए विदेश गया था ।
5 साल पहले गया था विदेश
मृतक करीब 5 साल पहले कनाडा गया था, जबकि उसकी बहन पहले से ही कनाडा में रह रही थी। गगनदीप के विदेश चले जाने के बाद उसके माता-पिता गांव में अकेले ही रहते थे। फिलहाल परिवार भारत सरकार से गगनदीप का शव भारत लाने की गुहार लगा रहा है।