ख़बरिस्तान नेटवर्क : कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और मेयर विनीत धीर ने जालंधर के सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में फायर स्टेशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस इलाके में फायर स्टेशन की बहुत आवश्यकता थी और फैक्ट्री मालिकों की तरफ से यह मांग लंबे समय से की जा रही थी। जिसके बाद जालंधर के सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में आज एक फ़ायर स्टेशन का उद्घाटन किया गया।
अच्छी सुविधाएं होगी उपलब्ध
बातचीत के दौरान डिवीजन फायर ऑफिसर जसवंत सिंह काहलो ने बताया कि अभी तक परमानेंट स्टाफ की भर्ती नहीं हुई है। शिफ्टों में काम होगा और लोगों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मान सरकार ने मांगों को किया पूरा
इस बीच मोहिंदर भगत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह मांग लंबे समय से चल रही थी, जिसे आज मान सरकार ने पूरा कर दिया है। इस स्थान पर करोड़ों की लागत से फ़ायर स्टेशन बनाया गया है और यह खेल और सर्जिकल कॉम्प्लेक्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण कार्य था। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से मान सरकार पंजाब के लोगों की मांगों पर ध्यान देकर उनकी मांगों को पूरा कर रही है।
वहीं मेयर विनीत धीर ने भी AAP सरकार की सराहना की और कहा- ये कदम लोगों के लिए काफी अच्छा साबित होगा। कई बार ऐसा होता था कि लंबा रास्ता होने के कारण फ़ायर स्टेशन के अधिकारी समय पर नहीं पहुँच पते थे लेकिन अब इससे कार्य आसान हो जाएगा। सरकार ने मांगों को पूरा किया है। आगे भी उनके तरफ से किये गए कार्य दिखते रहेंगे।