हैदराबाद में अब्दुल्लापुरमेट में एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। उसने यह घटना को अंजाम पारिवारिक समारोह के दौरान दिया । इस दौरान परिवार के रिश्तेदार और बच्चे भी वहा मौजूद थे। अचानक हुई इस घटना से वहा अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद रिश्तेदारों के अनुसार, हमला करते समय वह व्यक्ति बार-बार अपनी पत्नी की बेवफाई का ज़िक्र कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी श्रीनू मौके से फरार हो गया। हालाकि, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी और समक्का शादीशुदा थे। कुछ समय पहले ही उनका तलाक हो गया था। इसी बीच, श्रीनू की भतीजी राजेश्वरी की बेटी का जन्मदिन आया। इसके लिए कई मेहमानों को बुलाया गया था। राजेश्वरी ने इसके लिए श्रीनू और उसकी पूर्व पत्नी समक्का को भी आमंत्रित किया था।
गर्दन पर किया चाकू से हमला
जानकारी के अनुसार श्रीनू केक काटने से ठीक पहले शाम करीब 7.15 बजे पार्टी में पहुचा था। उस समय उसकी पूर्व पत्नी समाका वहा मौजूद थी और अपने मोबाइल से पार्टी का वीडियो बना रही थी। अचानक श्रीनू ने चाकू निकाला और समाका की गर्दन पर तीन बार वार किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला करते समय श्रीनू चीख-चीखकर समाका के गलत संबंधों के बारे में बात कर रहा था।
फ़ोन में घटना का वीडियो रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार श्रीनू को अपनी पूर्व पत्नी समाका पर शक था। उसे लगता था कि समाका का किसी के साथ संबंध है। फ़िलहाल हत्या की यही वजह बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने समाका का फ़ोन भी ज़ब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि इसी फ़ोन में घटना का वीडियो रिकॉर्ड हुआ है।