ख़बरिस्तान नेटवर्क : पूरा देश आज कारगिल दिवस मना रहा है। तो वहीं आज एयरफोर्स की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद कार रैली निकाली गई जोकि दिल्ली, अंबाला से होते हुए जालंधर के आदमपुर एयरबेस पर खत्म हुई। जहां कार रैली का मार्शल बृजेश पाल की तरफ से फ्लैग इन करके स्वागत किया गया।
वहीं एयरफोर्स वॉरियर्स ने तालियां बजाकर और भारत माता की जयकारे के साथ जोरों से स्वागत किया। रैली का प्रतिनिधित्व करते हुए एयरफोर्स वॉरियर्स का स्वागत मिग-29 के प्रतीकात्मक चिन्ह के साथ शील्ड वितरित करके किया गया।