अमेरिका के डेवन एयरपोर्ट पर बोइंग विमान का इंजन फेल होने की वजह से लैंडिंग के दौरान उसमें आग लग गई। विमान में 179 यात्री सवार थे, जिन्हें बाद में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।इस घटना में एक यात्री के घायल होने की सूचना है। विमान का इंजन कैसे फेल हुआ इसकी फिलहाल जांच की जा रही है। डेवन एयरपोर्ट की तरफ से पहली प्रतिक्रिया में कहा गया है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है।
सोशल मीडिया वीडियो वायरल
सोशल मीडिया इस घटना को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रही है । इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से विमान के रुकने के बाद इंजन के पास से धुआं निकल रहा है। कुछ यात्री अपने बच्चों को लेकर विमान से उतरते भी दिख रहे हैं। विमान में आग कैसे लगी इसकी फिलहाल जांच की जा रही है।
विमान में घटना के समय 179 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे
विमान के इंजन में जिस समय आग लगी उस दौरान उसमें 179 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे। सवार थे। हालांकि सभी को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए बाहर निकाला गया। बता दे कि घटना अमेरिकी के मुताबिक दोपहर 2:45 बजे (भारतीय समयानुसार रात में 2.15 बजे) हुई। हादसे के बाद 6 लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 270 लोगों की जान गई थी
बता दे कि इससे पहले 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया का जो प्लेन क्रैश हुआ था वह बोइंग कंपनी का ही था। तब का 'बोइंग 787-8 विमान' टेकऑफ के दो मिनट बाद ही क्रैश हो गया था। इस हादसे में 270 लोगों की जान गई थी।