अमेरिका के मिशिगन स्थित वॉलमार्ट मॉल में चौंकाने वाली घटना हुई है। जहां पर एक व्यक्ति ने चाकू मारकर 11 लोगों को घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस घटना को 42 साल के एक व्यक्ति ने अंजाम दिया। वह शाम करीब पौने पांच बजे मॉल में घुसा और अचानक से लोगों पर हमला करने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंची और संदिग्ध को दबोच लिया, लेकिन तब तक वह 11 लोगों पर हमला कर चुका था। घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मॉल में मौजूद कुछ लोगों ने बहादुरी दिखाई
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार एक व्यक्ति की तो आंखों में चाकू मार दिया गया। आरोपी चाकू के साथ अंदर आया। देखते ही देखते उसने छह लोगों को चाकू मारा । हालांकि इस दौरान मॉल में मौजूद कुछ लोगों ने बहादुरी दिखाई। उन लोगों ने हमलावर को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस आई और उसे हिरासत में लिया। हालांकि अभी हमलावर का नाम सामने नहीं आया है।