जालंधर में आज शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली कट लगेगा, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को जालंधर के कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। यह सप्लाई पावरकॉम की तरफ से आवश्यक मरम्मत कार्य के तहत सुबह 6 बजे से 8 बजे तक टीवी सब-स्टेशन को बंद रखा जाएगा। इस दौरान अवतार नगर, अशोक नगर, तेज मोहन नगर, चिट्टा स्कूल, बस्ती शेख अड्डा, मोचियां मोहल्ला और दयाल नगर सहित आस-पास के इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी बिजली
इसके साथ ही कोट सदीक सब-स्टेशन को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान बस्ती शेख, बस्ती दानिशमंदां, गाखल, धालीवाल, चोगावां, जैना नगर, दशमेश नगर, कांशी नगर, ग्रीन एवेन्यू, राज एनक्लेव कॉलोनी, जनक नगर, चोपड़ा कॉलोनी गुरु नानक नगर, गुरमेहर एनक्लेव, ईश्वर कॉलोनी और थिंद एनक्लेव जैसे इलाकों में भी बिजली बाधित रहेगी।