उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में आज सुबह भगदड़ में अब तक 6 की मौत हो गई है। 15 लोग घायल हैं। वही इस घटना को लेकर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। साथ ही घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं।
करंट की अफवाह फैलने से हादसा हुआ
वही घटना को लेकर SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा, हमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। लगभग 35 लोगों को अस्पताल लाया गया और 6 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। पता चला है कि मंदिर मार्ग से 100 मीटर नीचे सीढ़ियों पर बिजली का झटका लगने की अफवाह के कारण भगदड़ मची है।
पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
इस घटना को लेकरपीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दुख जाहिर किया है। पीएमओ ने नरेंद्र मोदी के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, 'हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के मार्ग में भगदड़ की दुर्घटना में अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार बहुत पीड़ादायक है। मैं सभी शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों।