ख़बरिस्तान नेटवर्क : साल 2006 में मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के सभी 12 आरोपियों को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि सरकारी वकील आरोपियों के खिलाफ सबूत पेश करने में नाकाम रहे हैं, जिस कारण आरोपियों को बरी कर दिया गया है।
हाईकोर्ट ने कहा कि यह मानना मुश्किल है कि आरोपियों ने अपराध किया है, इसलिए उन्हें बरी किया जाता है। अगर वे किसी दूसरे मामले में वान्टेड नहीं हैं, तो उन्हें तुरंत जेल से रिहा किया जाए।
बता दें कि 11 जुलाई 2006 को मुंबई के वेस्टर्न सब-अर्बन ट्रेनों के सात कोचों में सिलसिलेवार धमाके हुए थे। इसमें 189 पैसेंजर की मौत हो गई थी और 824 लोग घायल हो गए थे। सभी धमाके फर्स्ट क्लास कोचों में हुए थे। घटना के 19 साल बाद यह फैसला आया है।