ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल के दौरान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और अमृतसर की पुलिस ने मिलकर आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में RDX और हैंड ग्रेनेड मिले हैं। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इसकी पुष्टि की है।
गांव वालों ने दी थी जानकारी
बताया जा रहा है कि पुलिस को गांव चक बाला के लोगों ने यह जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने यह कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि बॉर्डर पार से हथियारों की तस्करी की कोशिश की जा रही थी, जिसका उद्देश्य पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना था।
पुलिस को बरामद हुआ यह सामान
पुलिस को मौके से 972 ग्राम RDX, दो हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर,रिमोट कंट्रोल डिवाइस और चार्जर, कमांड मैकेनिज्म, 8 बैटरियां, एक ब्लैक बॉक्स, दो .30 बोर की पिस्टल और चार मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस ने एक्सप्लोजन सबस्टेंस एक्ट, आर्म्स एक्ट और एयरक्राफ्ट एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है।
नागरिकों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध
पंजाब पुलिस ने कहा कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है और बॉर्डर पार से आने वाले हरेक खतरे को बेनकाब करेंगे, पुलिस राज्य में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पूरी ताकत से काम करती रहेगी। हम दुश्मनों की हर साजिश को नाकाम कर देंगे। बॉर्डर वालों इलाकों पर पुलिस की मुस्तैदी भी बढ़ा दी गई है।