खबरिस्तान नेटवर्क: भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि पंजाब में 10 मई तक स्कूल बंद रहेंगे लेकिन बीते दिन दोनों देशों में सीजफायर होने के बाद अब शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने अहम ऐलान किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए दी है।
कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कल से पंजाब में सारे स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खुलेंगे। नियमित कक्षाएं लगेगी और पेपर्स भी निर्धारित शैड्यूल के अनुसार होंगे। हमें अपने बहादुर आर्मी के वीरों पर गर्व है।
स्कूलों में हो गई थी छुट्टियां
पंजाब में लगातार हो रहे हमले के कारण सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही स्कूल कॉलेज में छुट्टिया कर दी गई है। पंजाब के शिक्षा मंत्री "हरजोत बैंस" ने इसी बीच एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- हालत देखते हुए, राज्य भर के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। किसी भी छात्रों को हॉस्टल छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही जब तक छात्र रह रहे है उनके भोजन, आश्रय और देखभाल प्रदान करनी चाहिए। छात्रों के रुकने का कारण परीक्षाएं नहीं होनी चाहिए। घर लौटने वालों के लिए कोई फाइन नहीं होगी।