ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और मेजर जनरल काशिफ चौधरी आज दोपहर 12 बजे बातचीत करेंगे। यह बैठक 10 मई को सीजफायर का ऐलान करने के बाद होने जा रही है। जिसके बाद भारत अपनी आगे की रणनीति तय करेगा। हालांकि, भारतीय सेना ने साफ चेतावनी दी है कि अगर अब सीजफायर का उल्लंघन किया गया तो कड़ा जवाब दिया जाएगा।
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अगली बार किसी भी आतंकवादी हमले को युद्ध कार्रवाई माना जाएगा और सजा इस बार से कई गुना अधिक होगी। इसके साथ ही भारतीय सेना के DGMO ने कहा कि पाकिस्तान से लगती सीमा और नियंत्रण रेखा पर मौजूदा स्थिति सामान्य है।
पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में सीजफायर तोड़ा था
बता दें कि शनिवार शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए समझौते का उल्लंघन किया। जिसके बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया। हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमलों का तुरंत जवाब दिया, जिसके बाद फिलहाल जम्मू कश्मीर में शांति रही और गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई।