खबरिस्तान नेटवर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आज रात 8 बजे संबोधित करेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर हुआ था। इसके बाद पिछले तीन दिन से तीनों सेनाओं के DGMO प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार अपनी बात देश के सामने रखेंगे।
पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में सीजफायर तोड़ा था
बता दें कि शनिवार शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए समझौते का उल्लंघन किया। जिसके बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया। हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमलों का तुरंत जवाब दिया, जिसके बाद फिलहाल जम्मू कश्मीर में शांति रही और गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई।