गुड मॉर्निंग जी।
आज है बुद्ध पूर्णिमा
पंजाब पुलिस ने 2 जासूसों को किया गिरफ्तार
मलेरकोटला से पुलिस ने दो जासूसों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप हैं कि वह भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को भेज रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के पानी पर डाका डालने की कोशिश -सीएम मान
पानी को लेकर पंजाब और हरियाणा में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को नंगल में स्थित भाखड़ा डैम पर पहुंचे हैं। पढ़ें पूरी खबर
सोमवार को छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
12 मई सोमवार को छुट्टी रहेगी। इस दौरान बैंक, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। हालांकि यह छुट्टी पूरे देश में नहीं बल्कि सिर्फ यूपी में की गई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस का बड़ा ऐलान
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कल से पंजाब में सारे स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खुलेंगे। नियमित कक्षाएं लगेगी और पेपर्स भी निर्धारित शैड्यूल के अनुसार होंगे। हमें अपने बहादुर आर्मी के वीरों पर गर्व है। पढ़ें पूरी खबर
इस तारीख से शुरू हो सकता है IPL 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 के सीजन को बीच में ही रोक दिया गया था। पर अब दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने के बाद आईपीएल दोबारा शुरू हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर
इंडियन एयरफोर्स का बड़ा बयान, ऑपरेशन अभी भी जारी है
इंडियन एयरफोर्स ने ऑपेरशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। एयरफोर्स ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। यह ऑपरेशन अभी भी जारी हैं। पढ़ें पूरी खबर
श्री माता वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा होगी अब और भी आसान
श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों के लिए श्राइन बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया। श्राइन बोर्ड ने भक्तों के कटरा में रहने के लिए निशुल्क ठहरने की व्यवस्था की है। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर में भारी मात्रा में RDX और हैंड ग्रेनेड बरामद
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल के दौरान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और अमृतसर की पुलिस ने मिलकर आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
सीजफायर पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि सीजफायर के लिए दोनों देशों के नेताओं की तारीफ की है। पढ़ें पूरी खबर
घायलों से मिलने फिरोजपुर जाएंगे CM Mann
भारत-पाक में सीजफायर होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। ऐसे में इसी दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है। सी.एम मान फिरोजपुर ड्रोन हमले में घायल हुए लोगों से आज मिलने जाएंगे।पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
मई 2025 को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। इस दिन उत्तर स्वाति नक्षत्र और वरीघा योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त 11:44 − 12:36 मिनट तक रहेगा। राहुकाल 07:17 − 08:55 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा तुला राशि में संचरण करेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज आपको कोई फैसला सोच समझकर लेने की आवश्यकता है। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोग अपने टारगेट को चेक करने की कोशिश करें, नहीं तो उनके रिश्ते खराब रहेंगे।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेषकर दिखाने के लिए रहेगा। लेनदेन से संबंधित किसी मामले में आप आंख मूंदकर भरोसा ना करें। आप अपने व्यापार में भी अत्यधिक मात्रा में धन ना लगाएं। आप जीवनसाथी के कुछ महंगे कपड़े, ज्वेलरी आदि की खरीदारी कर सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके घर किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है। धन को लेकर आपका कोई काम रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आप अपने घर की साज सज्जा पर भी पूरा ध्यान देंगे।
कर्क (Cancer)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए योजना बनाकर चलने के लिए रहेगा। राजनीतिक की तरफ कदम बढ़ा रहे लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आपको यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो आप उसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपके अपने अधिकारियों से संबंध बेहतर रखने होंगे। कार्यक्षेत्र में आपने यदि पार्टनरशिप की, तो उसके लिए आपको थोड़ा सोच विचारकर चलने की आवश्यकता है। आपके सहकर्मियों से आपकी खूब पटेगी। कार्यक्षेत्र में कामों को लेकर व्यस्तता अधिक रहेगी।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। व्यापार में भी चार चांद लगेंगे। आप दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करने से बचें और आपको अपने कामों को धैर्य व साहस से निपटाने की आवश्यकता है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति धन उधार मांगे, तो आप बहुत ही सोच विचारकर दें।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके विरोधी सतर्क रहेंगे। आपको बेवजह के खर्चों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है। आपकी संतान किसी गलत काम की तरफ अग्रसर हो सकती है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेने की आवश्यकता है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। व्यवसाय में भी आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा और आप अपने कामों को लेकर मनमानी चलाएंगे। आपको बिजनेस में किसी काम को लेकर कोई जोखिम लेने से बचना होगा। पार्टनरशिप भी आपके लिए बेहतर रहेगी।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए व्यर्थ के वाद-विवाद में पड़ने से बचने के लिए रहेगा। आपको किसी गलतफहमी में पड़ने से बचना होगा। आपको घूमने-फिरने में समय व्यतीत करने से अच्छा है। अपने कामों पर ध्यान लगाए। आपका कोई जमीन जायदाद से संबंधित मामला सुलझ जाएगा। आपकी कोई पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने के लिए रहेगा। आप किसी बात को लेकर बेवजह क्रोध न करें। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है। आप अपने पारिवारिक मामलों को लेकर परेशान रहेंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से काम लेने के लिए रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में अपने शत्रुओं को आसानी से मात दे सकेंगे। आप अपने मन में कुछ नकारात्मक विचारों न रखें। व्यवसाय में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।
मीन (Pisces)
आज का दिन रोजगार की तलाश में घूम रहे लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है। आपको कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा। आपको किसी धार्मिक सम्मेलन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में बेवजह ना बोले। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी, लेकिन आपको अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा।