ख़बरिस्तान नेटवर्क : अगर आप भी बैंक में अपना गोल्ड रखते हो तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। क्योंकि हरियाणा के पानीपत में व्यक्ति ने मणिपुरम गोल्ड बैंक में सोना जमा करवाया था, पर जब उसने बैंक से सोना मांगा तो उससे पीतल दे दिया गया। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब व्यक्ति सोने को लेकर सुनार की दुकान पर पहुंचा तो वह दंग रह गया। क्योंकि सुनार ने उसके सोने को पीतल बताया
सोना रखकर लिया था लोन
घटना के बारे में पीड़ित व्यक्ति सुनील ने बताया कि 2 साल पहले उसने 35 तोला गिरवी रखकर बैंक से 25 लाख रुपए का लोन लिया था। शनिवार को 19 तोले बैंक से छुड़वाकर सुनार के पास ले गया। जब सुनार ने सोने की चैकिंग की तो वह पीतल निकला। वह अब बाकी के सोने की चैकिंग करवा रहा है।
वहीं दूसरे पीड़ित व्यक्ति परमजीत ने बताया कि उसने 9 तौला सोना रखकर 9 लाख रुपए से ज्यादा का लोन लिया था। जब वह 6 तौला सोना छुड़ाने आया था बैंक ने उसे नकली सोना पकड़ा दिया।
बैंक मैनेजर ने कहा- मेरी गलती नहीं
वहीं इस मामले पर बैंक मैनेजर का कहना कि उसने सिर्फ महीने पहले ही ज्वाइन किया है। यह सभी केस मेरे ज्वाइन करने से पहले के हैं। कंपनी सोना रखते हुए उसकी जांच करती है। जांच में गड़बड़ी मिली है। सोने की जांच की जा रही है। उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया है। इसमें मेरा दोष नहीं है।