पंजाब के मोहाली में एक 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां 16 साल की लड़की को कार सवार युवकों ने पहचान पूछने के बहाने जबरदस्ती कार में बिठा लिया। जिसके बाद उसके साथ चलती कार में दुष्कर्म किया। पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि 23 जुलाई को दो अज्ञात लोगों ने 16 साल की एक लड़की का कथित तौर पर अपहरण किया और कार में उसके साथ दुष्कर्म किया।
सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस
जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि वह सैलून में काम खत्म करने के बाद ऑटो-रिक्शा का इंतजार कर रही थी, लेकिन तभी दो अज्ञात लोगों ने उसे पता पूछने के बहाने जबरदस्ती कार में खींच लिया। वहीं दुष्कर्म करने के बाद उसको सूनसान जगह छोड़कर भाग गए। पुलिस ने किशोरी की मां की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।