खबरिस्तान नेटवर्क: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने आज शनिवार को एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि भारत आगे कोई हमला नहीं करेगा तो पाकिस्तान भी स्थिति को शांत करने पर विचार करेगा हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि यदि भारत आगे से कोई नया हमला करेगा तो हमारा जवाब जरुर देगा। डार से पाकिस्तानी समाचार चैनल Geo News को दिए इंटरव्यू में कहा है कि हमने जवाब दिया क्योंकि हमारा सब्र अब जवाब दे गया था। यदि भारत यहीं रुकता है तो हम भी रुकने पर विचार कर सकते हैं।
अमेरिका की अपील के बाद आया बयान
डार ने आगे यह भी बताया है कि उन्होंने यह संदेश अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी दिया है। रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर से बात करने के दो घंटे बाद उन्हें कॉल किया है। यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। यह जवाबी कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई थी इसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। डार की बातों में यह नरमी अमेरिका की उस अपील के बाद आई है जिसमें दोनों देशों में तनाव कम करने और सीधा संवाब बहाल करने की अपील की गई है।
देश की जनता को संबोधित करेंगे पीएम शहबाज शरीफ
भारत से बढ़ते तनाव के बीच पीएम शहबाज शरीफ ने देश की जनता को संबोधित करने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो आज शाम टीवी पर वह देश को संबोधित करेंगे। वहीं पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह दावा किया है कि भारत ने शोरकोट में रफीकी एयरबेस, चकवाल में मुरीद एयरबेस और रावलपिंडी में चकलाला कैंट पर बड़ा हमला किया है। इसके जवाब में उन्होंने भारत के 10 ठिकानों पर हमला करने का दावा भी किया है। इसमें पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसलिटी, उरी सप्लाई डिपो, राजस्थान का सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में s-400 सिस्टम, देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड भी शामिल है।