ख़बरिस्तान नेटवर्क : ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक प्लेन में उस समय हंगामा मच गया जब फ्लाइट में सांप आ गा। सांप देखने के बाद फ्लाइट में पैसेंजर्स डर गए और शोर-शराबा मच गया। जिसके बाद फ्लाइट को टेकऑफ करने से रोक दिया गया। जिसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सांप को पकड़ा। तब जाकर 2 घंटे की देरी से प्लेन उड़ा।
हरे रंग का था सांप
एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक मेलबर्न से ब्रिस्बेन जाने वाली फ्लाइट पर पैसेंजर्स अपना सामान रख रहे थे। इसी दौरान ही सामान रखते समय एक हरे रंग का सांप दिखा। 2 फुट लंबा हर सांप देख सभी डर गए। जब वह अंधेरे में उसके पास पहुंचे तो उन्हें लगा कि यह जहरीला हो सकता है। जब सांप को पकड़ा, तब एहसास हुआ कि यह जहरीला नहीं था।
प्लेन में कैसे आया सांप
एयरलाइन कंपनी के अधिकारी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में काफी जहरीले सांप पाए जाते हैं। हालांकि सांप मिलने के बाद किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। पर हो सकता है कि यह सांप किसी पैसेंजर के बैग से ही प्लेन के अंदर में आया हो, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।