खबरिस्तान नेटवर्क। पंजाब में लगातार हो रही बारिश के बीच जालंधर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग की अगले दो दिन तक खराब मौसम की चेतावनी के बाद ये फैसलि लिया गया है। बता दें कि इससे पहले होशियारपुर, अमृतसर, फाजिल्का व पठानकोट जिले के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया था, लेकिन देर रात अब जालंधर के स्कूलों में भी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। जिसके चलते कल यानि 26 अगस्त को सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन को आशंका है कि भारी बारिश के चलते जलभराव और अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए डीसी ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए छुट्टी की घोषणा की है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0181-2240064 जारी किया है। इतना ही नहीं जालंधर में राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मंत्री अमन अरोड़ा को बाढ़ नियंत्रण कक्ष का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। वहीं दीपक बाली, सलाहकार पंजाब, स्थिति की निगरानी करेंगे। मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, गुरमीत सिंह खुड्डिया बाढ़ की स्थिति पर नजर रखेंगे।