ख़बरिस्तान नेटवर्क : कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने युवाओं में हार्ट अटैक के कारण हो रही मौतों का जिम्मेदार कोरोना वैक्सीन को बताया था। अब इस पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने एम्स के साथ मिलकर रिसर्च किया है और बताया कि देश में हार्ट अटैक से हो रही मौतों का जिम्मेदार कोरोना वैक्सीन नहीं है।
19 राज्यों में किया गया अध्ययन
ICMR ने कहा देश में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों का कारण कोरोना वैक्सीन नहीं है। इसे लेकर अलग-अलग एजेंसियों की तरफ से जांच की गई और मौत का कारण कोरोना वैक्सीन नहीं है। इसका हार्ट अटैक से कोई लेना-देना नहीं है। हमने 19 राज्यों व केंद्र प्रशासित राज्यों में इसका अध्ययन किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी की इसकी पुष्टि
केंद्र सरकार का कहना है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं और प्रभावकारी है। इसके दुलर्भ ही गंभीर परिणाण दिखे होंगे। अचानक हो रही मौतों के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें जेनेटिक्स, हमारा रहन-सहन, डेली रुटीन, पहले से कोई बीमारी और कोरोना संक्रमित होने बाद की दिक्कतें शामिल हैं
सिद्धारमैया ने वैक्सीन को बताया था कारण
दरअसल युवाओं को हो रहे हार्ट अटैक पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि जल्दबाजी में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी। जिसके बाद तेजी से इसका वितरण किया गया था और हो सकता है कि अचानक हो रही मौतों का कारण कोरोना वैक्सीन भी हो सकती है। इसलिए सीने में दर्द या सांस लेने की तकलीफ होने पर तुरंत अपने नजीदीकी अस्पताल में चैकअप करवाएं।