कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ को लेकर हाईकोर्ट को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें आरसीबी को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया गया है। बता दे कि इस भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी।
रिपोर्ट में क्या कहा गया है
- आरसीबी ने जीत के जश्न के लिए इजाजत नहीं ली थी, बस सूचना दी थी।
- इवेंट का आयोजन कराने वाली कंपनी डीएनए नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड ने 3 जून को पुलिस को सिर्फ सूचना दी थी, लेकिन 2009 के आदेश के अनुसार इजाजत नहीं ली।
- आरसीबी ने 4 जून को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कार्यक्रम के प्रचार के लिए विराट कोहली का वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फैंस से फ्री में इवेंट में शामिल होने के लिए कहा था।
भगदड़ मामले में विराट कोहली का भी नाम
बता दे कि कोहली टीम के दिग्गज खिलाड़ी हैं और वे आरसीबी का चेहरा भी हैं। सरकार ने रिपोर्ट में कहा कि आरसीबी ने 4 जून को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कार्यक्रम के प्रचार के लिए विराट कोहली का वीडियो शेयर किया था। कोहली ने वीडियो के जरिए फैंस से फ्री में इवेंट में शामिल होने के लिए कहा था।