ख़बरिस्तान नेटवर्क : Pahalgam Terrorist Attack के कारण वहां पर मौजूद सैलानियों में डर का माहौल है। तो वहीं अब कुछ स्थानीय लोग सैलानियों की मदद करने के लिए आगे हैं। जिसमें वह सैलानियों को अपने होटल में मुफ्त में रहने के लिए और उनकी बाकी जरूरतों को पूरा करेंगे। एबी न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए स्थानीय लोगों ने यह बात कही है।
हमले के बाद टूरिस्टों को फ्री सुविधाएं देंगे होटल मालिक
नासिर हुसैन ने कहा कि हम इस हमले की निंदा करते हैं। यहां पर टूरिस्टों को पैनिक करने की जरूरत नहीं है। उन्हें जो भी सहायता और जरूरतें होंगी वह हमें बताएं। हम उन्हें फ्री में सुविधाएं देंगे। क्योंकि इस समय पर कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं, टूरिस्टों को जितनी देर रहना है रहे, उन्हें पूरी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
स्थानीय लोग टूरिस्टों की मदद के लिए आगे आए
वहीं पंजाब से आए टूरिस्ट ने कहा कि जब हमला हुआ तो हम सब पैनिक हो गए, परिवार वालों के फोन आने शुरू हो गए। जिसके बाद हमें स्थानीय लोगों ने मदद की। उन्होंने कहा कि आपको जितनी देर रहना है रहें और पैनिक न करे। लोग और पुलिस हमारा साथ दे रहे हैं।
नाम पूछकर मारी गोलियां
बता दें कि आतंकवादियों ने पहलगाम में टूरिस्टों से उनका नाम पूछा और फिर गोली मार दी। इसके बाद आतंकियों ने वहां पर मौजूद पर दूसरे टूरिस्टों को गोली मारी और मौके से फरार हो गए। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। हमले के बाद पूरा पहलगाम छावनी में तब्दील हो गया।
गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे पहलगाम
जैसे ही इस घटना का पता गृहमंत्री अमितशाह को पता चला तो वह तुरंत पहलगाम के लिए निकल पड़े। पहलगाम पहुंचकर उन्होंने घटना का जायजा लिया। गृहमंत्री ने पीड़ित परिवारों के साथ मुलाकात की और उसके बाद कहा कि भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।