खबरिस्तान नेटवर्क: आज जालंधर में बार एसोसिएशन के कर्मचारियों का नो वर्क डे है। पिछले दिन लुधियाना में वकीलों और कोर्ट स्टाफ के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है।पुलिस ने इस मामले में 150 से 80 वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विरोध स्वरुप जालंधर में वकीलों ने आज काम बंद रखा है और कोई भी वकील आज अदारलत में पेश नहीं होगा। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. के भल्ला ने कहा कि सभी वकील इस घटना के विरोध में एकजुट हैं और यदि किसी भी वकील के साथ दुर्व्यवहार हुआ तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वकीलों पर हो रहे झूठे पर्चे
बार एसोसिएशन के एडवोकेड राजकुमार भल्ला ने कहा कि वकील लोगों को कोर्ट में इंसाफ दिलाते हैं लेकिन यहां पर खुद वकीलों पर झूठे पर्चे दर्ज किए जा रहे हैं इसके रोष में आज वकीलों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि आज ज्यूडिशल के द्वारा धक्का किया जा रहा है। वकीलों को डरा धमका कर कार्रवाई करते हुए 150 से ज्यादा वकीलों पर पर्चा दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि यह घटना लुधियाना के वकीलों के साथ हुई है। इसी के चलते लुधियाना बार एसोसिएशन ने पंजाब बंद का आह्वान किया है। इसके समर्थन मं जालंधर बार एसोसिएशन भी लुधियाना बार एसोसिएशन के साथ खड़ी है।
वकीलों पर किए गए पर्चे किए जाएं रद्द
राजकुमार भल्ला ने कहा कि वकीलों को इंसाफ दिलाने के लिए यदि संघर्ष को तेज करना पड़ा या कोई और फैसला लेना पड़ा तो वे वकीलों के साथ खड़े रहेंगे। उनकी मांग है कि वकीलों पर दर्ज हुए पर्चे तुरंत रद्द कर दिए जाएं। आपको बता दें कि वकीलों ने कोर्ट स्टाफ पर कोट और पर्स के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था जबकि कोर्ट स्टाफ ने आरोपों को झूठा बताते हुए वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी।
लुधियाना में कल भी बंद रहेगी कचहरी
राजकुमार भल्ला का कहना है कि लुधियाना के वकीलों की कॉल पर आज जालंधर की कचहरी भी बंद कर दी गई है। यदि लुधियाना बार एसोसिएशन ने कल भी बंद की कॉल दी तो कल भी कचहरी बंद रखी जाएगी।