ख़बरिस्तान नेटवर्क : हंसराज महिला महाविद्यालय कैंपस में प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व में नेशनल स्टूडेंट इनवायरमेंट कंपटीशिन (एनएसपीसी) 2025 के तहत पर्यावरण संरक्षण हेतु 'एक पेड़ माँ के नाम' नामक गतिविधि का आयोजन किया गया।
स्टूडेंट्स को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया

प्रिंसिपल डॉ. सरीन ने डॉ. नवरूप डीन युवा कल्याण और डॉ. अंजना भाटिया डीन नवाचार एवं अनुसंधान के साथ वृक्षारोपण किया। NSS वॉलंटियर्स और NCC कैडेट्स ने पौधे रोपे और पर्यावरण को हरा-भरा रखने की ज़िम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। प्रिंसिपल डॉ. सरीन ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हरेक स्टूडेंट को धरती माता के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।
आने वाले समय में और भी प्रोग्राम होंगे
प्रोग्राम को कोर्डिनेट कर रही पवन कुमारी ने बताया कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत ये पर्यावरण संरक्षण गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं और आने वाले दिनों में पर्यावरण की सुरक्षा, संरक्षण और संवर्धन हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट सोनिया महिन्द्रू, डॉ. ज्योति गोगिया, हरमनु, डॉ. संदीप कौर भी उपस्थित थीं।