ख़बरिस्तान नेटवर्क : पहलगाम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अनंतनाग के एक अस्पताल में पहलगाम आतंकवादी हमले के घायलों से मुलाकात की।
उधर, आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से होने वाली कार्रवाई को लेकर डर गया है। जिस वजह से पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को अलर्ट मोड पर रख दिया है। तो वहीं लाहौर, कराची, पेशावर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। वहीं PoK में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सर्जिकल स्ट्राइक का सता रहा है डर
पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं भारत सर्जिकल स्ट्राइक जैसे हमला न कर दे। क्योंकि पिछली बार जब पुलवामा में सैनिकों पर हमला हुआ था तब भारत ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें घर में घुसकर मारा था। पाकिस्तान यह अच्छी तरह से जानता है कि वह ऐसा दोबारा कर सकता है, इसलिए वह इस समय डरा और घबराया हुआ है।
भारत कर सकता है बड़ी कार्रवाई
हमले के बाद तीनों सेनाओं प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की एक मीटिंग हुई। पीएम मोदी जैसे ही भारत लौटे तो उन्होंने इस मामले पर अजित डोभाल से पूरी जानकारी ली। जिसके बाद लाइन ऑफ कंट्रोल पर ड्रोन से निगरानी बढ़ा दी। तो वहीं सभी यूनिट्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा - पीएम मोदी
अमित शाह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भारत आतंक के आगे झुकने वाला नहीं है। वहीं सउदी अरब का दौरा करके भारत लौटे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोषियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।
हमले में 27 लोगों की हुई है मौत
पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। जिसमें अलग-अलग राज्य के लोग शामिल है। राज्य सरकार मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर रही है। पूरे देश इस समय आतंकी हमले के कारण गुस्से में है और सरकार से एक्शन लेने के लिए कह रहा है।
नौसेना प्रमुख एडमिरल त्रिपाठी ने बलिदान लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि दी
नौसेना प्रमुख एडमिरल त्रिपाठी ने पहलगाम हमले में बलिदान हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि दी।