पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए थे। इस हमले के जवाब में भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" चलाया और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इस दौरान भारत में ज्यादातर पाकिस्तानी हस्तियों के सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक कर दिया गया था। लेकिन बुधवार को करीब दो महीने तक अकाउंट बैन होने के बाद एक बार फिर से कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और एक्टर्स के सोशल मीडिया हैंडल भारत में फिर से दिखने लगे थे।
24 घंटे बाद भारत में फिर ब्लॉक हुए अकाउंट्स
इनमें शाहिद अफरीदी, हनिया आमिर, माहिरा खान समेत कई अन्य हस्तियों के नाम शामिल हैं। दरअसल, बुधवार को कुछ घंटों के लिए पाकिस्तानी सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में दिखने लगे थे। कयास लगाए जा रहे थे कि शायद इन अकाउंट पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है। लेकिन गुरुवार को ये अकाउंट फिर से भारत में अनुपलब्ध हो गए। शाहिद अफरीदी, फवाद खान या माहिरा खान जैसे सितारों के अकाउंट खोलने की कोशिश करने पर "यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है" जैसा मैसेज आ रहा है।
लेकिन इस मामले पर सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि हनिया आमिर ने हाल ही में भारतीय अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म सरदार जी 3 में काम किया था, जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था। अब हनिया आमिर का अकाउंट एक बार फिर से भारत में बैन कर दिया गया है।
18,000 से अधिक अकाउंट्स पर बैन
भारत में 18,000 से अधिक पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोक लगा दी गई है। इसमें पाकिस्तानी न्यूज चैनलों के यूट्यूब चैनल्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी शामिल हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच डिप्लोमैटिक संबंध खत्म
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने जबाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिए गए। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान में युद्ध जैसी स्थिति हो गई थी। लेकिन 10 मई को सीजफायर की घोषणा के बाद से हालात सामान्य है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच सभी तरह के डिप्लोमैटिक संबंध खत्म कर दिए गए हैं।