ख़बरिस्तान नेटवर्क : श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों के लिए श्राइन बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया। श्राइन बोर्ड ने भक्तों के कटरा में रहने के लिए निशुल्क ठहरने की व्यवस्था की है। जिससे अब श्रद्धालु आर्शीवाद भवन कटर में बिना कोई रकम दिए ठहर सकते हैं। यह श्रद्धालुओं की सुविधा और उनके खर्चे को कम करने को लेकर किया गया है।
पहले ठहरने के लिए लगते थे पैसे
दरअसल पहले आर्शीवाद भवन में ठहरने के लिए कुछ पैसे दिए जाते थे, जिसके बाद ही श्रद्धालु वहां पर ठहर सकते थे। पर श्राइन बोर्ड ने दूर-दूर से आने वाले तीर्थ यात्रियों पर खर्चे का बोझ कम पड़े, इसलिए आर्शीवाद भवन में ठहरने वाला शुल्क हटा लिया। जिससे तीर्थयात्रियों में खुशी की लहर है।
अप्रैल महीने तक 26 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
आपको बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हर साल करोड़ों लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। अगर इस साल की बात करें तो अप्रैल महीने तक ही 26 लाख 50 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए हैं। अकेले अप्रैल महीने में ही 7 लाख 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने वैष्णो माता की तीर्थ यात्रा की है।