ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब पुलिस ने संगरूर की जेल में चल रहे नशा तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जेल में चैकिंग के दौरान 9 फोन, 4 स्मार्टवॉच, 50 ग्राम अफीम समेत अन्य सामान बरामद किया है। खुद डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
डीएसपी को किया अरेस्ट
डीजीपी गौरव यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि संगरूर जेल नशा तस्करी के मामले में डीएसपी जेल गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वह अपने हिस्से की रकम ऑनलाइन पेमेंट के जरिए से लेता था और अपने पारिवारिक मेंबरों को अकाउंट में डलवाता था।
उन्होंने आगे लिखा कि पुलिस जांच में सामने आया है कि अमृतसर से तस्करी में पकड़े गए मनप्रीत सिंह से इसके तार जुड़े हुए हैं। जो जेल में बंद गुरविंदर सिंह का सहयोगी है। मनप्रीत के कबजे से पुलिस को 4 किलो हेरोईन, 5.5 लाख रुपए ड्रग मनी और एक ग्लॉक पिस्तौल बरामद हुई है।