विदेश से आए दिन पंजाबी युवकी की मौत की खबरे सामने आती है । वही अब ताजा मामला कनाडा से सामने आया है, जहा पंजाबी युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जतिन गर्ग के रूप में हुई है। जतिन गर्ग मानसा का रहने वाला था।
डूबने से हुई मौत
जानकारी के अनुसार, गर्ग अपने दोस्तों के साथ कमलूप्स के पास थॉम्पसन नदी के किनारे ओवरलैंडर पार्क में वॉलीबॉल खेल रहा था और गेंद नदी में गिर गई। इस दौरान जब गेंद निकालने के लिए गर्ग नदी में उतरा तो जतिन की डूबने से मौत हो गई।
एक साल पहले गया था विदेश
जानकारी के अनुसार जतिन 2024 में मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए कनाडा गया था। लेकिन बीते दिन उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा भूषण गर्ग ने बताया कि जतिन के पिता कुछ समय पहले बिजनेस के सिलसिले में चंडीगढ़ शिफ्ट हो गए है । वर्तमान में पूरा परिवार चंडीगढ़ में रह रहा है। घटना के बाद गांव व परिवार में मातम का माहौल है। परिवार ने पंजाब और केंद्र सरकार से जतिन के शव को भारत लाने में परिवार की मदद करने की मांग की है।