खबरिस्तान नेटवर्क: भारत में हमले को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे है। जहां एक तरह स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर हरियाणा सरकार ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब के लिए चलने वाली रोडवेज बस को बंद कर दिया है। इसके साथ ही अब रेलवे ने भी बड़ा ऐलान लिया है। पंजाब और जम्मू को लेकर रैलवे ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार अब रात के वक्त ट्रेन नहीं चलेंगी।
रात में चलने वाली ट्रेनों को दिन में किया रिशेड्यूल
मिली जानकारी के अनुसार अब रात को चलने वाली ट्रेनों को दिन में रिशेड्यूल किया जाएगा। इसके साथ ही अमृतसर से रात में चलने वाली सारी ट्रेन बंद कर दी गई है।
जम्मू रूट की 37 ट्रेनें भी रद्द
इसके साथ ही कटरा और जम्मू रूट की 37 ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं और लगभग 12 ट्रेनों को पठानकोट से वापस भेजने के आदेश जारी हुए हैं।