खबरिस्तान नेटवर्क। भारत-पाकिस्तान जंग के बीच सीजफायर होने के बाद गुरदासपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों के 4 स्कूलों को छोड़कर पंजाब के शेष जिलों में सभी स्कूल सामान्य रूप से खुल गए हैं। वही इसी बीच अमृतसर की कमिश्नर साक्षी साहनी ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को सामान्य समय के अनुसार खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं।
हालांकि इससे पहले गत दिवस सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक स्कूल खोलने के आदेश जारी किए गए थे, फिलहाल एक बार फिर से हालात सामान्य नजर आ रहे हैं और जिला प्रशासन भी पूरी ढील दे रहा है।
इस जिले में 20 तक बंद रहेंगे स्कूल
वहीं गुरदासपुर जिले के डीसी ने सीमावर्ती क्षेत्रों के गांव जोड़ा, सकरी, रामपुर और ठाकुरपुर के 4 स्कूलों को 20 मई तक बंद करने का आदेश दिया है। डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर की ओर से जारी आदेश के अनुसार इन स्कूलों में 20 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी। इनमें दो स्कूल डेरा बाबा नानक और दो स्कूल दीनानगर के हैं।
बच्चों की सुरक्षा कारण बंद रहेंगे स्कूल
बता दें कि ये स्कूल सीमा के नजदीक हैं। इसलिए बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीसी कि तरफ से यह निर्णय लिया गया है। इन स्कूलों में कक्षाएं कब शुरू होंगी और बच्चों को कब स्कूल बुलाया जाएगा, इस बारे में अगला फैसला डीसी खुद लेंगे।