एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के अहमदाबाद में हुए हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें फ्यूल कंट्रोल सिस्टम की गड़बड़ी को हादसे की संभावित वजह बताया गया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) कि तरफ से जारी 15 पेज की रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि विमान के टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद दोनों इंजन बंद हो गए थे, और इसकी वजह फ्यूल सप्लाई का अचानक रुक जाना थी।
हादसे से पहले क्या हुआ
एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी। लेकिन टेकऑफ के 32 सेकंड के भीतर ही दोनों इंजन बंद हो गए। कॉकपिट में मौजूद वॉयस रिकॉर्डर के मुताबिक एक पायलट ने चौंकते हुए दूसरे से पूछा: तुमने फ्यूल स्विच क्यों बंद किया?" दूसरे ने जवाब दिया: मैंने कुछ नहीं किया।रिपोर्ट के अनुसार, पायलटों ने इंजन फिर से चालू करने की कोशिश की, लेकिन एक इंजन थोड़े समय के लिए स्टार्ट हुआ, दूसरा इंजन पूरी तरह फेल रहा। विमान को टेकऑफ के समय पूरा थ्रस्ट मिला था, लेकिन थ्रस्ट लीवर बाद में निष्क्रिय हो गए—यह किसी गड़बड़ी की ओर इशारा करता है।
रिपोर्ट के अनुसार
- हादसा किसी तकनीकी खामी, मौसम या पायलट की गलती का नहीं था।
- फ्यूल कंट्रोल स्विच खुद ही 'कट-ऑफ' मोड में चले गए, जिससे ईंधन की आपूर्ति रुक गई।
- पायलटों ने इंजन फिर से चालू करने की कोशिश की, लेकिन एक इंजन थोड़े समय के लिए स्टार्ट हुआ, दूसरा इंजन पूरी तरह फेल रहा।
- रैम एयर टर्बाइन (RAT) सक्रिय हो गया, लेकिन विमान को नियंत्रित नहीं किया जा सका।
क्या है रैम एयर टर्बाइन
जैसे ही दोनों इंजन बंद हुए, विमान का ऑटोमैटिक इमरजेंसी सिस्टम रैम एयर टर्बाइन (RAT) सक्रिय हो गया। यह सिस्टम हवा की गति से बिजली बनाकर विमान के ज़रूरी उपकरणों को कुछ समय तक ऑपरेट करने में मदद करता है। सीसीटीवी फुटेज और डेटा रिकॉर्डिंग से पता चला कि RAT के एक्टिव होने के बावजूद, विमान को नियंत्रित नहीं किया जा सका और वह रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया।
सिर्फ एक यात्री की बची जान
एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 ने गुरुवार को दोपहर में 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। दो मिनट बाद ही फ्लाइट क्रैश हो गई। इसमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात थे। वहीं बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे। मृतकों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी शामिल हैं, वहीं सिर्फ एक यात्री की जान बची है।