ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में मौसम एक बार फिर बदल गया है। बीते दिन हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने 12 मई को पंजाब के कई जिलों में आंधी, तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) और बिजली गिरने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी पंजाब के जिलों को छोड़कर उत्तर पंजाब के सभी जिलों (पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, नवांशहर आदि) में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
24 घंटे बाद फिर बढ़ेगा तापमान
वहीं, 24 घंटे बाद मौसम सामान्य होने लगेगा और तापमान फिर बढ़ने लगेगा। चंडीगढ़ में तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 39.0 डिग्री सेल्सियस और बठिंडा में 39.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अमृतसर, लुधियाना, फरीदकोट, होशियारपुर और फाजिल्का जैसे जिलों में भी तापमान 37 से 39 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। कुल मिलाकर पंजाब के अधिकांश हिस्से भीषण गर्मी से प्रभावित रहे।
20 राज्यों में चलेगी तेज हवाएं
मौसम विभाग ने सोमवार को 20 राज्यों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है। इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल हैं।