ख़बरिस्तान नेटवर्क : हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट को किसान आंदोलन के दौरान विवादित ट्वीट मामले में एक बार फिर समन जारी किया गया है। बठिंडा की सेशन कोर्ट ने अगली पेशी की तारीख 29 सितंबर 2025 तय की है, जिसमें कंगना की कोर्ट में हाजिरी अनिवार्य होगी। यह समन ऐसे समय में आया है जब 4 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था।
2021 के किसान आंदोलन से का है मामला
यह मामला साल 2021 का है, जब किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनोट ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने 87 वर्षीय किसान महिला महिंदर कौर को केवल 100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताकर विवाद खड़ा कर दिया था। महिंदर कौर ने तत्कालीन समय में मानहानि का केस दर्ज करवाया था।
कंगना का दावा है कि उन्होंने केवल एक वकील की पोस्ट को रीपोस्ट किया था। वहीं, महिंदर कौर ने साफ किया कि वे धरने में अपनी जमीनों की हिफाजत के लिए शामिल हुई थीं, न कि किसी लालच के तहत।
अब कोर्ट से ही इंसाफ की उम्मीद
महिंदर कौर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर कंगना माफी मांग लें तो वे उन्हें माफ कर देंगी, क्योंकि उनका उनसे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कंगना अभी भी अपनी बात को सही मानती हैं, इसलिए अब उन्हें केवल कोर्ट से ही इंसाफ की उम्मीद है।