ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की सड़क हादसे में दुखद मौत के बाद मामला तेजी से चर्चा में आ गया है। पुलिस ने इस घटना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। प्रारंभिक तौर पर क्रेटा और विटारा कार चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अब विटारा कार चालक का परिवार मीडिया के सामने आकर कई चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है।
परिवार ने पुलिस जांच पर उठाए गंभीर सवाल
सुधा कपूर ने बताया कि हादसा माता रानी चौक के पास हुआ था और विटारा गाड़ी उनकी ही थी। क्रेटा कार ने पहले फॉर्च्यूनर से टक्कर मारी, जिसके बाद फॉर्च्यूनर ने विटारा कार को टक्कर मारी। इस टक्कर में उनके परिवार के तीन सदस्य – बेटा, बेटी और बहू घायल हो गए और बेहोश हो गए। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सुधा कपूर ने पुलिस प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शुरू में केवल क्रेटा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा था, लेकिन बाद में विटारा चालक के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई, जो गलत है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से अपील की है कि आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच बारीकी से की जाए ताकि असली सच सामने आ सके।
परिवार की न्याय की गुहार
विटारा कार चालक के भाई विक्रांत ने कहा कि यह पूरी घटना बेहद दुखद है और इसमें किसी की जान चली जाना दुःखद है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि विटारा गाड़ी के साथ टक्कर हुई थी। हम खुद इस हादसे में शिकार हुए हैं। गाड़ी में बैठे सभी लोग अस्पताल में भर्ती हैं। रिची के निधन का हमें भी गहरा दुख है। मेरे भाई को गंभीर चोटें आई हैं, जिसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। विक्रांत ने पुलिस कमिश्नर से निष्पक्ष और सही जांच करने की भी मांग की है।