ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ को केंद्र सरकार ने अमेरिका जाने से रोक दिया है। मंत्री 4 से 6 अगस्त के बीच बोस्टन, मैसाचुसेट्स में होने वाली नेशनल कॉफ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर्स समिट में भाग लेने वाले थे। यह समिट में दुनिया भर के विधायी नेता, नीति विशेषज्ञ और नीति-निर्माताओं का महत्वपूर्ण इंटरनेशनल सम्मेलन है।
केंद्र ने 5वीं बार आप नेता को रोका
केंद्र ने वीरवार को पंजाब सरकार को आधिकारिक रूप में इसकी जानकारी दी। केंद्र ने बताया कि मंत्री को राजनीतिक अनुमति नहीं दी जा रही है। यह लगातार 5वीं बार ऐसा हुआ है कि जब आप मंत्री या वरिष्ठ पदाधिकारी को विदेशी दौरे के लिए अनुमति नहीं दी गई हो।
NCSL और NLC ने भेजा था निमंत्रण
हरभजन सिंह ईटीओ को यह आमंत्रण NCSL और नेशनल लेजिस्लेटर्स कॉन्फ्रेंस भारत (NLC भारत) की ओर से संयुक्त रूप से भेजा गया था। पंजाब सरकार द्वारा 28 जुलाई को जारी बयान में कहा गया था कि यह आमंत्रण मंत्री को राज्य में विधायकी शासन और लोक प्रशासन में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।