ख़बरिस्तान नेटवर्क : केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक मदद लेने वाले किसानों को चेतावनी दी है। केंद्र ने किसानों को सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉर्म पर फैल रहे फर्जी मैसेज और लिंक से सावधान रहने के लिए कहा है। क्योंकि यह किसानों को लालच देकर उन्हें अपना शिकार बना सकते हैं।
क्यों जारी की गई चेतावनी
आपको बता दें कि केंद्र ने इसलिए सावधान रहने के लिए कहा है कि क्योंकि अभी तक किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त नहीं आई है। जिस कारण सोशल मीडिया पर फ्रॉड करने वाले योजना को लेकर अलग-अलग दावे कर रहे हैं और लिंक शेयर कर रहे हैं ताकि वह किसानों को अपना शिकार बना सकें।
फरवरी में आई थी आखिरी किस्त
आपको बता दें कि किसान सम्मान निधिन योजना की 19वीं किस्त फरवरी के महीने में आई थी।जिसके बाद यह किस्त मई के महीने में आनी थी। यह किस्त न तो मई में न जून और न ही जुलाई में अब तक आई है। इसीलिए किसानों को सावधान किया जा रहा है कि वह किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी को अपनी निजी जानकारी साझा करें।