फगवाड़ा गेट में आज इलेक्ट्रॉनिक्स मार्किट की आज मीटिंग हुई। यह मीटिंग मोबाइल मार्किट और मोबाइल एसेसरीज की बढ़ती संख्या को लेकर की गई। इस मीटिंग में 12 मैंबरों की एक टास्क फोर्स तैयार की गई है, जो मार्किट में दुकानदारों और ग्राहकों को आ रही परेशानियों को हल करेगी।
झगड़ों को हल करवाएगी
मार्किट के प्रधान बलजीत सिंह आहलूवालिया ने बताया कि इस टास्क फोर्स बनाने का मकसद आए दिन हो रही मार्किट में लड़ाईयों और चोरी की घटनाओं को सुलझाना है। इसके साथ ही ग्राहकों को भी जो समस्या आ रही है, उसका हल भी टास्क फोर्स टीम करेगी।
ये लोग शामिल हैं टास्क फोर्स
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्किट की तरफ से बनाई गई टास्क फोर्स में हरविंदर सिंह लवली,सरबजीत आनंद, योगेश कुमार, जसपाल फ्लोरा, संदीप धीमान, बलबीर सिंह, लक्की छाबड़ा, सरबजीत मक्कड़, आकाश कुमार, राजन गोसाईं, गगन सचदेवा और गुरचरण सिंह शामिल हैं।