खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर छावनी में अवैध तौर पर रहने वाले बंगाल के लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। यह कार्रवाई कैंटोनमेंट बोर्ड अध्यक्ष और ब्रिगेडियर सुनील सील ने मौके पर पहुंचकर खुद की है। इस अवसर पर सेना पुलिस, पंजाब पुलिस और छावनी बोर्ड के कर्मचारी भी उपस्थित थे।
4:30 बजे तक खाली करना होगा इलाका
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये लोग बिना पुलिस वेरिफिकेशन के जालंधर छावनी में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में हुई है। ब्रिगेडियर सुनील सोल ने सभी लोगों को शाम 4.30 बजे तक इलाका खाली करने के सख्त आदेश दे दिए हैं।