भारत और पाकिस्तान में शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर हुआ । इसी बीच पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की। वही पंजाब में एक बार फिर से कई जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। पठानकोट, गुरदासपुर,होशियारपुर,राजस्थान के जैसलमेर,जम्मू में ब्लैक आउट कर दिया गय है।
मुख्यमंत्री बोले - ये कैसा सीजफायर है
इसके साथ ही माता वैष्णोदेवी के पास भी धमाके की आवाज़ के बाद ब्लैक आउट कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- ये कैसा सीजफायर है। श्रीनगर में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है।
बता दे कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार हुए। जिसके बाद शाम 5 बजे से दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो गया है। पर अंधेरा होते ही पाकिस्तान ने फिर से अपनी नापाक हरकते दिखाते हुए भारतीय सीमा के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसका जवाब भारतीय सेना दे रही है।