ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि भारत-पाकिस्तान तुरंत युद्धविराम के लिए तैयार हो गए हैं। अमेरिका ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की। उन्होंने इसकी जानकारी पोस्ट शेयर करके दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट में लिखी यह बात
डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि एक लंबी रात की बातचीत के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तुरंत युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को कॉमन सेंस और ग्रेट इंटेलिजेंस का उपयोग करने के लिए बधाई।
आज शाम 5 बजे से सीजफायर लागू
विदेश मंत्रालय ने कहा कि आज शाम 5 बजे से सीजफायर लागू। गोलीबारी रोकने पर दोनों देशों के बीच सहमति बनी। पाकिस्तान के DGMO (Director General of Military Operations) ने भारत के साथ बातचीत की पहल की। जिसके बाद भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर लागू करवाया है।
पाकिस्तानी मंत्री ने भी युद्धविराम पर जताई सहमति
वहीं पाकिस्तान के मंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है!
आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। आतंकियों ने टूरिस्टों को मारने से पहले उनका धर्म पूछा और फिर उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। इस आतंकी हमले के बाद भारत के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि हम आतंकियों ऐसी सजा देंगे जो कल्पना से परे होगी।
आतंकी हमले के 15वें दिन भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया और उसने भारत पर ड्रोन व मिसाइल से हमले करने शुरू कर दिए, जिसे भारत के डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।