ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर नगर निगम ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। नगर निगम जालंधर ने कहा कि ब्लैक आउट के दौरान अगर कोई भी स्ट्रीट लाइट जलती हुई दिख रही है तो इस स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 99154-41046 पर संपर्क करें।

ब्लैकआउट के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
घर के अंदरूनी कमरे (no window rooms) या बंकरों में रहें। छत या खुली जगह पर बिल्कुल न जाएं।
मोबाइल, वाईफाई या कोई भी GPS आधारित डिवाइस बंद रखें, ताकि ड्रोन उन सिग्नल्स से आपकी लोकेशन ट्रैक न कर सके।
तेज़ आवाज़ और भीड़ से बचें। एक जगह पर स्थिर रहें और समूह में न रहें।
मोबाइल फ्लैश न चलाएं, किसी तरह की टॉर्च न जलाएं, गाड़ी की हेडलाइटल न इस्तेमाल करें।
घर की खिड़की से रोशनी बाहर न जाने दें। इनसे ड्रोन को टारगेटिंग में मदद मिलती है।
ड्रोन की आवाज़ आमतौर पर झंकार या "भिनभिनाहट" जैसी होती है।
अगर रात के सन्नाटे में ऐसी आवाज़ सुनें तो छिप जाएं या अलर्ट हो जाएं।
ब्लैकआउट का उद्देश्य यही होता है कि दुश्मन को ज़मीन पर जीवन के संकेत न मिलें। इसलिए हर संभव रोशनी, आवाज़ और गतिविधि को न्यूनतम करके ही दुश्मन के इरादों का नाकाम किया जा सकता है।