ख़बरिस्तान नेटवर्क : दिल्ली सरकार ने 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी गाड़ियों में फ्यूल देने पर से बैन हटा लिया है। सरकार ने अपने फैसले पर ही यूटर्न ले लिया है और कहा कि अभी इसे लागू करना जल्दबाजी होगी। दिल्ली सरकार ने Air Quality Management Commission (CAQM) से अपील की है कि वह इस आदेश को तुरंत रोक दें।
ANPR सिस्टम अभी सक्षम नहीं
दिल्ली सरकार के मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा की तरफ से आयोग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ANPR (Automated Number Plate Recognition) सिस्टम अभी तकनीकी रूप से पूरी तरह सक्षम नहीं है। कई कैमरे खराब हैं, स्पीकर काम नहीं कर रहे और पड़ोसी राज्यों के डाटाबेस से भी इसका कोर्डिनेट नहीं हुआ है।
क्या था आदेश
दिल्ली सरकार ने पुराने वाहनों से प्रदूषण रोकने के लिए आदेश जारी किया था कि पेट्रोल 15 साल और डीजल 10 साल से पुराने रजिस्टर्ड वाहनों को पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं दिया जाएगा। इस आदेश के बाद राजधानी में हजारों वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया था।
क्यों हुआ वापस
सोशल मीडिया और कई संगठनों ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि अचानक इस तरह की पाबंदी से लोगों को भारी मुश्किल होगी। इसके बाद सरकार ने आदेश को वापस लेते हुए कहा कि पुराने वाहनों पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत ही कार्रवाई की जाएगी।