ख़बरिस्तान नेटवर्क : टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड के एजबेस्टन में दोहरा शतक लगा दिया है। वह इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे और बतौर कप्तान पहले बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही शुभमन सेना देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले कप्तान भी हैं।
23 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर दोहरा शतक
23 साल बाद किसी भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड की सरजमीं पर दोहरा शतक लगाया है। आखिरी बार साल 2002 में राहुल द्रविड़ ने ही इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। शुभमन गिल अब उन दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हो चुके हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में शतक लगाया हो, जिसमें सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ जैसे बल्लेबाज ही शामिल हैं।
टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले कप्तान
मंसूर अली खान पटौदी (1)
सुनील गावस्कर (1)
सचिन तेंदुलकर (1)
एमएस धोनी (1)
विराट कोहली (7)*
शुभमन गिल (1)*
पहले मैच में भी लगाया था शतक
आपको बता दें कि शुभमन गिल ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी शतक लगाया था। हालांकि टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।